महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर एआरटीओ विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के जरिये रोड सेफ्टी से जुड़ी अहम जानकारिया दी गयी.. विद्या मंदिर कॉलेज के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डीएम मनोज कुमार ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दे पर अपने विचार रखे… वही एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता ने यातायात सुरक्षा को लेकर प्रभावी जानकारी दी l साथ ही एआरटीओ महोबा सुनील दत्त ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारिया देकर सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक किया…
मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएम महोबा ने अपने विचार रखते हुए कहा की सभी को यातायात व्यवस्था से जुड़ी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखना चाहिए…ताकि सड़क दुर्घटना के दौरान अपना एवं अपने परिवार का बचाव किया जा सके.
वाहन चलाने के दौरान सदैव सीट बेल्ट का उपयोग करें वही दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए.परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत तमाम जागरूकता अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाता रहा है..इस अवसर पर एसपी अपर्णा गुप्ता ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारिया देकर उन्हें यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. वही एआरटीओ सुनील दत्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक छोटी सी गलती भी जानलेवा साबित हो सकती हैl इसलिए रोड सेफ्टी को सदैव गंभीरता से लेl परिवहन विभाग द्वारा लगातार कहा की से जुड़ी अहम लोगो मे रोड सेफ्टी की अलख जगाईं ….