जब बिदक गई ‘धन्नो’: चालक को छोड़ तांगा लेकर हुई फरार, VIDEO देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप..

0 74

बरेली:  बरेली में मिनी बाईपास पर शनिवार शाम को अजब नजारा दिखाई दिया। बिना चालक के तांगा लेकर घोड़ी दौड़ी तो कई वाहन चालक भी चपेट में आ गए। घोड़ी ने पूरा मिनी बाईपास पार किया और फिर तेज रफ्तार से आईवीआरआई रोड पर आ गई। पीछे चल रहे बाइक सवार युवकों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम तांगा चालक बग्गी लेकर कहीं जा रहा था। रास्ते में वह किसी काम से उतरा। इसी दौरान घोड़ी बिदक गई और चालक को छोड़कर बाईपास पर दौड़ने लगी। मिनी बाईपास पर बिना चालक के तांगे के साथ घोड़ी को दौड़ता देख राहगीरों के होश उड़ गए। बाइक सवारों ने घोड़ी का पीछा कर वीडियो बना लिया।

 

बाइक पर बैठकर चालक ने किया पीछा 

वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि तांगा चालक किसी की बाइक पर सवार होकर पीछा कर रहा है। बाइक सवार सड़क पर चल रहे राहगीरों को आगाह कर रहा है कि यह घोड़ी रुक नहीं रही है। मिनी बाईपास के पीछे से दौड़कर आई है। चालक चलती बाइक से तांगे पर चढ़ने का प्रयास करता है, लेकिन असफल रहता है।

मिनी बाईपास पर तांगे की चपेट में आकर एक बाइक सवार सड़क पर गिर जाता है। उसकी बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार भी गिर जाता है। बताया जाता है कि घोड़ी ने तांगे के साथ करीब पांच किमी तक दौड़ लगाई, तब जाकर चालक उसे पकड़ पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.