वीएन न्यूज ,नोएडा: शहर के पब, क्लब्स और स्टूडेंट्स वाले क्षेत्रों में फ्लेवर्ड कैमिकलयुक्त ई–सिगरेट बेचने वाले छह आरोपितों को सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित ई-सिगरेट सप्लाई हो रही है। इसके बाद टीम सूचना पर सेक्टर 63 रिलायंस के बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पहुंची।
यहां ई–सिगरेट बेचने वाले आरोपित सरगना गाजियाबाद के प्रवीण गौर सहित छह को पकड़ा। आरोपितों के पास से 405 ई सिगरेट बरामद हुईं है। आरोपितों के पास से बरामद सिगरेट की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। आरोपित ई सिगरेट को ऑनलाइन वेबसाइट और दिल्ली के डीलर के माध्यम से खरीदते थे। पिछले छह माह से प्रतिबंधित सिगरेट बेच रहे थे।