ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नलकूप विभाग द्वारा गांव तुगलपुर हल्दौना की कुछ गलियों में सप्लाई किए जाने वाला पानी जर्जर हुई पाइपलाइन की वजह से गंदा सप्लाई किया जा रहा है जिस कारण जनमानस के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है आए दिन टाइफाइड आंतों मे इंफेक्शन, हैजा जैसी बीमारी पनपती जा रही हैं, जिससे 70% ग्रामीण चपेट में है| उपयुक्त कारणों की वजह से लोगों ने सप्लाई का पानी मोटर से टैंक में चढ़ाना छोड़ दिया। समय-समय पर क्षेत्रवासियों ने आवाज को उठाया जिसकी शिकायत डिजिटल माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गौतम बुध नगर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु व प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर चेतराम सिंह को दी| सुनील वर्मा को भी अवगत कराया लेकिन किसी ने भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और काफी घर जल विहीन का कारण यह भी है| पंचायती राज में तो कोई समस्या नहीं थी उसी वक्त के लगे हेडपंप गांव में सब ठप है, और ग्राम वासी यहीआस लगाए हुए बैठे हैं कि कोई पानी की व्यवस्था कराने वाला मसीहा आ जाए प्राधिकरण के लापरवाही अधिकारियों को आड़े हाथ ले और पॉइजन जैसे पानी सप्लाई करने वाले संबंधित कर्मचारियों या अधिकारियों पर पोइजन एक्ट के तहत कार्यवाही करें|
प्राधिकरण प्रोफेसर बीके रावत एडवोकेट ने उठाए सवाल
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाला नलकूप विभाग द्वारा जनता को पानी पर प्रोफेसर बी एस रावत एडवोकेट एवं समाज सुधारक ने प्राधिकरण के ऊपर उठाया। बड़ा सवाल जब से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई है, और यहां पर ग्रेटर नोएडा शहरी विकास हुआ है| पानी की व्यवस्था करने का दायित्व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के पास है| ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने 20से 25 वर्ष पूर्व युद्ध स्तर पर इस क्षेत्र में कार्य किया और लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित था लेकिन आज बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि आज किसी भी क्षेत्र में गांव हो या सेक्टर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है| वह या तो किसी कारणवंश खराब हो चुकी है या कहीं ना कहीं से पाइप लाइन भी लीक है | जिस्से की जनमानस तक अच्छा पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, गांव में भी ऐसे क्षेत्र हैं| जहां पर जनता को शुद्ध जल की पूर्ति नहीं हो पा रही है| प्राधिकरण को इसे सम्बंधित एक मुहीम चलानी चाहिए जिस से लोगों तक अच्छा और शुद्ध जल प्राप्त हो , क्योंकि जल ही जीवन है| बिना जल के अच्छे जीवन की संकल्पना करना व्यर्थ है| मेरा चैनल के माध्यम से प्राधिकरण से आग्रह है, की सभी क्षेत्र वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाए क्योंकि जब पिएंगे | शुद्ध जल तभी बनेगा जीवन समृद्ध और सफल आओ एक सफल भारत के निर्माण के लिए जनमानस को शुद्ध जल उपलब्ध कराएं | हिंदी में एक लोकोक्ति है, जैसा खाएंगे अन्न वैसा होगा मन जैसा पीएंगे