त्रिशूर:केरल के तिरुविल्वामला में एक आठ साल की बच्ची की कथित तौर पर उसके पास रखे फोन की बैटरी फटने से मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तिरुविल्वामला निवासी आदित्यश्री द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे कथित तौर पर फट गया।आदित्यश्री पास के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

 

Advertisement ( विज्ञापन )