ब्यूरो रिपोर्ट :-
खबर देहरादून के सबसे भ्रष्ट विभाग एमडीडीए से सामने आया है जहा पर दूर सुदूर में बसे पहाड़ इस वक्त रो रहे है और कोस रहे है प्राधिकरण में आंख पर पट्टी बांधे अधिकारियों को और कोसे भी क्यूँ ना क्यूंकि उनके सीने को छलनी किया जा रहा है उनके सीने को काटकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इनदिनों देहरादून के कुठाल गेट के खाला गांव में अवैद्य प्लाटिंग जोरों शोरों पर एमडीडीए के एई प्रशांत सेमवाल की मेहरबानी से हो रहा है। और यही पहाड़ रो रहा है क्यूंकि उसके सीने को छलनी किय़ा जा रहा है। बताते चले की यहा का दाम तो सातवें आसमान को छू रहा है यहा 50-55हजार रुपये गज जमीन बेची जा रही है जबकि वहा के कूछ लोगो से बात करने पर पता चला की जंगल को काटकर अवैद्य प्लाटिंग किय़ा जा रहा है। बड़ा सवाल ये है की एमडीडीए के आला अधिकारी मौन बैठे है और ऑफिस में बैठकर सिर्फ कार्यवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुये नजर आते है। अब इस मामलें में देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की एमडीडीए के वीसी साहब एई प्रशांत सेमवाल को कितना संरक्षण देते है और कबतक बचाते नजर आयेंगे य़ा कूछ कार्यवाई भी करेंगे। महज एक बात के लिये सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जो असल में भ्रष्टाचारी है और अवैध प्लाट कटवा रहा है उसपर भी कोई कार्यवाई होगी ये देखना अब दिलचस्प होगा की क्या पहाड़ों को बचाया जाएगा य़ा फिर पहाड़ ऐसे ही आंसू बहाकर अधिकारियों को कोसेंगे …लगातार पहाड़ों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी
https://fb.watch/rhbisK3CEm/?mibextid=Nif5oz