29 फरवरी के बाद PayTm वॉलेट में पड़े आपके पैसों का क्या होगा? पढ़िए इस रिपोर्ट में

पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा है कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे. कंपनी ने कहा है कि आपके जो पैसे बैलेंस में हैं, आप उन्हें 29 फरवरी के बाद भी निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक के प्रतिबंध का आपके मौजूदा बैलेंस पर कोई असर नहीं होगा.

how to activate paytm wallet,paytm wallet activate problem,paytm wallet,paytm wallet activate kaise kare,paytm wallet use,paytm wallet activate,paytm,how to add money in paytm wallet,paytm wallet kya hai,how to use paytm wallet,paytm wallet activate kaise kare aadhar card se,add money to paytm wallet,add money in paytm wallet,paytm wallet kaise banaye,paytm wallet rbi guidelines,paytm wallet to bank transfer,paytm wallet in active problem
0 53

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) पर हाल ही में एक सख्त एक्शन लिया था. इसके तहत किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया गया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ RBI के इस सख्स एक्शन के बाद से कंपनी का शेयर दो दिन में करीब 36 फीसदी तक गिर चुका है. सिर्फ निवेशक ही नहीं, बल्कि पेटीएम के ग्राहक भी डरे हुए हैं कि वॉलेट में पड़ उनके पैसों का क्या होगा. इस पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को मैसेज भेजकर जवाब दिया गया है.पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा है कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे. कंपनी ने कहा- ‘भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट/वॉलेट पर 29 फरवरी के बाद से भुगतान स्वीकार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट/वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएंगे. हालांकि, आपके जो पैसे बैलेंस में हैं, आप उन्हें 29 फरवरी के बाद भी निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक के प्रतिबंध का आपके मौजूदा बैलेंस पर कोई असर नहीं होगा और आपके पैसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी भी मदद के लिए आप 24×7 हमसे संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.