लखनऊ; यूपी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इसी क्रम में लखनऊ के पोलिंग बूथ पर सपा-भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बूथ पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वोटर्स से बीजेपी को वोट करने के लिए अपील की है. इसको लेकर भड़के सपा कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए हंगामा किया. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बीच बचाव किया.बता दें कि लखनऊ सहित प्रदेश के 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण को लेकर मतदान जारी है. लखनऊ नगर निगम में बीजेपी से सुषमा सिकरवार, सपा से वंदना मिश्रा, आप से अंजू भट्ट चुनावी मैदान में हैं. मतदान की प्रक्रिया आज शाम 6 बजे तक होगी. 13 मई को मतों की गणना होगी.
Advertisement ( विज्ञापन )