लखनऊ:यूपी निकाय चुनाव के दूसरे का चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम गया. दूसरे चरण के 38 जिलों में 11 मई को मतदान होना है. कल बुधवार को सभी जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. निष्पक्ष मतदान को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. 11 मई को 38 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है. इस दौरान कुल 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए वोटिंग 1.92 करोड़ मतदाता 39,146 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.दूसरे चरण के लिए 11 मई को मेरठ,अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ , मिर्जापुर, बांदा, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, हमीरपुर, महोबा, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही जिलों में मतदान होगा.
Advertisement ( विज्ञापन )