नगीना कॉलोनी वासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर उबेस ने सीएम को ज्ञापन भेजा

0 14

लालकुआं :नगीना कॉलोनी वासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने नगर में जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचकर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौपा ।

 

आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी के नेतृत्व में नगर में नगीना कॉलोनी वासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया जिसके बाद तहसील पहुंचकर नायाब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया ।

 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोगों को रेलवे द्वारा विस्तारीकरण के नाम पर उजाड़ा गया है उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने उत्तराखंड सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि यहां के बाशिंदों के पास आधार कार्ड, स्थाई निवास, वोटर आईडी कार्ड सहित सरकार द्वारा प्रदान गयी कई सुविधाएं मिली हुई थी मगर रेलवे ने विस्तारीकरण के नाम पर सभी को घर से बेघर कर दिया है ऐसे में गरीब तबके के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इन गरीबों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search