रामलीला में वानर बने दो कैदी हरिद्वार जेल से फरार, मामले में 6 कर्मी निलंबित

0 82

उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला कारागार से दो ‌कैदियों के फरार होने के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Ad News1

हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के फरार की घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। घटना 11 अक्टूबर की शाम को हुई, जब सिद्धदोष बंदी पकज पुत्र मगन लाल और विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम ने कारागार से फरार होने में सफल रहे। जेल प्रशासन ने इस पलायन के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें प्रभारी अधीक्षक से लेकर गेटकीपर तक शामिल हैं।  निलंबित किए गए कर्मचारियों में प्यारे लाल आर्य, कुवंर पाल सिंह, प्रेमशंकर यादव, विजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह और नीलेश कुमार शामिल हैं। उप महानिरीक्षक कारागार को घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान यदि कोई और तथ्य सामने आते हैं, तो उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search