सिटी मजिस्ट्रेट के इस Idea ने कर दिया कमाल, वाहनों की पार्किंग के साथ घर जैसे खाने की भी व्यवस्था

0 6

हल्द्वानी:शहर का सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, कार्यालय कम और बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों का अड्डा बन चुका था.. जिसकी पीछे वजह थी इस कार्यालय में लोगों का अपने वाहनों को खड़े करने का मुफ्त जुगाड़…जी हां और इसी बात का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने इस समस्या का ऐसा तोड़ निकाला की मुफ्तखोर आज पहले ही दिन से गायब नजर आए…दरअसल सिटी मजिस्ट्रेट साहिबा ने पार्किंग व्यवस्था तो रहने दी पर इसके लिए शुल्क तय कर दिए बकायदा पूरे विधि-विधान के साथ ताकि कोई आपत्ति दर्ज न करवा सके।

उनके द्वारा पार्किंग व्यवस्था एक साल के लिए दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के अंतर्गत अभिनंदन नामक स्वयं संस्था को एलॉट कर दी गई है जो कि एक महिला समूह है वह इसे संचालित कर रहे हैं। अब यहां आने वाला हर शख्स पर्ची कटवा कर वाहन खड़ा कर रहा है, यही नहीं अगर वाहन को दो घंटे से ज्यादा पार्क किया गया तो घंटे की दर से शुल्क भी बड़ा दिया जाएगा। फिलहाल आज से शुरू हुई इस पार्किंग व्यवस्था से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय खुला-खुला नजर आया वाहन भी करीने पार्क नजर आए और केवल जरूरी काम से आने वाले ही लोगों ने अपने वाहन खड़े किए। इधर दूसरी ओर कार्यालय में ही एक कैंटीन की व्यवस्था की गई है जिसे समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है यहां काम से आने वाले लोगों को महज 50 रुपये में पूरी थाली यानी भरपेट खाना मिल सकेगा, इसके अलावा जूस और अन्य पहाड़ी उत्पाद भी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search