हरिद्वार के नए डीएम ने संभाला चार्ज,कहा कि सौभाग्य की बात है धर्म नगरी में पदभार ग्रहण करने का अवसर मिला
हरिद्वार :IAS धीरज सिंह गबरियाल ने आज हरिद्वार के नये जिला अधिकारी का चार्ज संभाल लिया है। हरिद्वार के नई जिला अधिकारी आईएएस 2009 बैच के अफसर हैं।धीरज सिंह गबरियाल इस से पहले नैनीताल जिले के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है
कि आज धर्म नगरी में पदभार ग्रहण करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा की धर्म नगरी हरिद्वार लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है इसलिए प्राथमिकता यह होगी पूरी हर की पौड़ी क्षेत्र को भव्य रूप से विकसित करें। पदभार ग्रहण के बाद जिला अधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।