लालकुऑं के निकटवर्ती क्षेत्र पन्तनगर लालकुऑं की सीमा पर दवाई फार्म में राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे पर स्थित हिन्दू-मुस्लिम दोनो धर्मो के प्रतीक के रूप में आमने सामने एक मजार और एक मंदिर वर्षो पुराना है जिस पर आज वन विभाग की टीम ने हाईवे अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया और थोड़ी देर में सब कुछ मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया ।
इस दौरान वन विभाग के अलावा नेशनल हाईवे के अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वही रेंजर रूपनारायण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वन भूमि है जिस पर अतिक्रमण करके मंदिर और मजार का निर्माण कर दिया गया था उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में इनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है और जहां जहां अवैध अतिक्रमण होगा उसे भी वन विभाग द्वारा तोड़ा जायेगा फिलहाल टांडा रेंज के अंतर्गत दो धार्मिक स्थल है जिन्हें तोड़ने की कार्यवाही चल रही है।
रिपोर्ट:- मुन्ना अंसारी