डोईवाला:संविदा एवम बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ फिर हुआ सरकार से नाराज।भानिया वाले में प्रदेश भर के जुटे बेरोजगारों ने भरी हुंकार।कहा बाहरी प्रदेश के अभ्यर्थियों का हुआ चयन तो करेंगे बड़ा आंदोलन।
उत्तराखंड की भर्तियों में पहला हक उत्तराखंड के बेरोजगारों का है जिन्होंने 12 साल से इस जॉब का इंतजार किया हैं।
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने कहा सीएम धामी ने आश्वाशन दिया है कि बाहरी प्रदेश के लोगों की भर्ती नही होगी लेकिन अगर सरकार ने दोहरी नीति अपनाई तो महासंघ सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।
अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर जारी होने के बाद कैलेंडर में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है जिसका संगठन लगातार विरोध कर रहा है।