एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, ईद को लेकर सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
हल्द्वानी:हल्द्वानी में एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान गणमान्य लोगों के साथ वार्ता कर एसएसपी ने ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की इसके अलावा ईद के दिन पहाड़ों में बाहर के दो पहिया वाहन की इंट्री बंद करने के निर्देश दिए गए जबकि नैनीताल जिले के दो पहिया वाहन को ही पहाड़ों की तरफ जाने को छूट मिलेगी बैठक में एसएसपी ने पर्यटन सीजन का हवाला लेकर विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए हैं
साथ ही यातायात की व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन के निर्देश भी पुलिस के अधिकारियों को दिए हैं एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि नैनीताल सहित जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों की तरफ आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी
रिपोर्ट – दीपक अधिकारी