सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चों ने दिखाए करतब

0 35


रिपोर्ट:-ललित जोशी

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

सरोवर नगरी के सरस्वती शिशु मंदिर/नरेंद्र अजय साह जागती नैनीताल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती सरिता आर्य विधायक विद्यालय प्रबंधक समिति के व्यस्थापक कामेश्वर प्रसाद काला , अध्यक्ष अजय अरोड़ा , कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट , प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल , प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं विद्यालय परिवार के समस्त उपस्थित रहे।वार्षिकोत्सव में सर्वप्रथम वंदना, स्वागत गीत, कुमाउनी नृत्य, शिशु नृत्य, वार्षिक पुरुष्कार वितरण, शारीरिक प्रदर्शन (मलखम्ब), आसामी नृत्य, होली मिलन कार्यक्रम, आर्मी प्ले, दुर्गा पूजा नृत्य आदि कार्यक्रम हुए। पुरुस्कार वितरण कमल जी जिला प्रचारक, मनोहर संकुल प्रमुख, तेज सिंह उप महाधिवक्ता, हरक सिंह मेहरा, विजय पांडेय प्रधानाचार्य, आदि द्वारा भैया, बहनों को सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!