जानिये क्यों सीएम धामी ने दर्जनों युवकों को पहनाया माला

Know why CM Dhami garlanded dozens of youths
0 26

रिपोर्ट- हरिमोहन राणा

प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा से उप चुनाव के लिए कल चंपावत में नामांकन भरने के बाद खटीमा नगरा तराई स्थित अपने गांव पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री से उनके घर पर चंपावत विधानसभा से मिलने वालों का तांता लगा रहा। वही आज सुबह देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने अपने घर पर टनकपुर और बनबसा के दर्जनों युवकों को माला बनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।वही मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज चंपावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर बनबसा से दर्जनों युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर चंपावत के विकास के लिए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए चंपावत को एक आदत विधानसभा बनाएंगे। क्योंकि चंपावत में जहां कई धार्मिक स्थल है वही यहां पर पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं और वहां उत्तराखंड के मानचित्र पर चंपावत को एक पर्यटन स्थल के रूप में अंकित करायेंगे। साथ ही शारदा नदी में साहसिक पर्यटन कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.