पीलीभीत के थाना घुँघचिहाई क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर महोलिया में प्रेमी ने नए प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद प्रेमी द्वारा अपने आप को गोली मारकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी।
दरसअल पूरा मामला घुँघचिहाई थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर महोलिया का है जहां पर एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली आपको बता दें अर्चना नाम की युवती अपनी दोस्त हिना के साथ में धान की रोपाई करने जा रही थी तभी मनजीत नामक युवक द्वारा पहले से ही प्लान बनाए बैठा था जैसे ही अर्चना उसके घर के सामने पहुंची मनजीत ने अवैध असले से अर्चना को सीने पर गोली मार दी जिससे अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई अर्चना के साथ में उसकी दोस्त हिना ने वहां से घबराकर भाग गई प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी ने अपने घर में जाकर खुद को गोली मार ली जिससे प्रेमी प्रेमिका दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
फिलहाल दोनों परिवारों में मातम का माहौल है जानकारी लगने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल वर्क पीलीभीत पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लग गई। वहीं पुलिस अधीक्षक अर्चना की दोस्त हिना के घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी करने गए लेकिन अर्चना की हत्या देखने के बाद हिना सदमे में है वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।