अस्पताल मे गर्मी से बेहाल मरीज, स्टोर रूम मे भारी मात्रा में एसी और पंखा फाक रहा धूल

0 25

बलिया जिला अस्पताल की परत दर परत खुल रही पोल डीएम के निरीक्षण में मिली कई कमियां । जिला चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय के स्टोर रूम का डीएम ने औचक किया निरीक्षण जहां भारी मात्रा में एयर कंडीशन, पंखे और स्ट्रेचर को डम्प देख कर भड़के डीएम पूछा 15 एयर कंडीशर और इतनी संख्या में स्ट्रेचर क्यों यहाँ पड़े है

 

अब तक क्यो नही लगा ए.सी. ? गर्मी में नही लगेगा तो क्या जाड़े में लगेगा ?   डीएम अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे उस समय सफाई करते देख हुए नाराज सफाई करने वाले ठेकेदार को फ़ोन कर कहा कि तुम्हारा ठेका तो निरस्त होगा ही तुम्हारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराऊंगा यहां की व्यवस्था आकर के देख लो । डीएम ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि शासन के द्वारा जिला अस्पताल के लिए पूरी व्यवस्था की गई है तो स्थानीय स्तर पर कोई अव्यस्था न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। आज मैंने देखा है अगर इसमें लापरवाही पाई जाएगी तो कार्यवाई भी की जाएगी। सफाई व्यस्था में भी सुधार के निर्देश दिए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.