बाजपुर:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भूमि बचाओ मुहिम के कार्यकर्ताओं ने
बृजभूषण सिंह का पुतला दहन किया भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर पुतला दहन करते हुए कहा कि जब तक हमारे देश का गौरव हमारी पहलवान बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जिस तरह से सरकार ने जंतर मंतर से पहलवानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है इससे आंदोलन में और तेजी आएगी आंदोलन देशभर में चलेगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार आज बेटियों का शोषण करने वाले नेताओं के पक्ष में खड़ी है जिससे सरकार के खोखले दावों की पोल खुद ही खुल रही है।
सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा पहलवान बेटियों के आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और पूरे देश की बेटियों के सम्मान के लिए मोर्चा अपना संघर्ष जारी रखेगा
रिपोर्ट :- हरीश सैनी