सितारगंज के ग्राम मैनाझूंडी राजकीय पशु सेवा एवं गर्भधान केंद्र में लंबे समय से देखी जा रही महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति ,फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

0 22

सितारगंज के मैना झूंडी गांव में एक राजकीय पशु सेवा एवं गर्भधान केंद्र है जिसमें एक लेडी डॉक्टर नियुक्त की गई थी लेकिन ग्राम वासियों का कहना है कि यह लेडी डॉक्टर काफी लंबे समय से अस्पताल में नहीं आ रही है और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इनके पति ही यहां आकर पशुओं की चिकित्सा करते हैं सितारगंज पशु चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने अपने ही डॉक्टर की सपोर्ट करते हुए बताया कि अस्पताल के रजिस्टर में डॉक्टर की रोज की हाजिरी हैं

 

इससे पता लगता है कि डॉक्टर साहिबा हर दिन हॉस्पिटल में आती हैं लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि डॉक्टर साहिबा महीनों से गांव में ही नहीं आई है और उनके पति ही पशुओं की चिकित्सा कर कर चले जाते हैं वह भी क्षेत्र में डॉ जितेंद्र कुमार का कहना है कि अभी जांच का विषय है जांच चल ही रही है जैसा भी पाया जाएगा उचित कार्यवाही की जाएगी लेडी डॉक्टर की तरफदारी करते हुए चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनके पति उनके साथ सपोर्ट में रहते हैं अब देखना यह होगा कि लंबे समय से अनुपस्थित लेडीस डॉ के ऊपर पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है

 

रिपोर्ट- अश्वनी दीक्षित

Leave A Reply

Your email address will not be published.