प्रतापगढ़ :रघुराज प्रताप सिंह पत्नी से लेंगे तलाक, कोर्ट में लगाई अर्जी, सोमवार को होगी सुनवाई

0 20

कुंडा, प्रतापगढ़ : राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच जारी रिश्तों की कड़वाहट अब कोर्ट तक पहुंच गई है. इसको लेकर जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है. राजा भैया की अर्जी पर 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा. राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां हैं.

 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

गौरतलब है कि राजा भैया और उनकी भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब खुलकर सामने आई थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था. तब राजा भैया ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं. बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!