लालकुआँ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सौं वे संस्करण के मौके पर उत्तराखंड डेरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआँ सभागार में सैकड़ो लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद की 600 दुग्ध समितियों में से 557 दुग्ध समितियों में और 6 दुग्ध केंद्रों में 30 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों ने स्क्रिनिंग के माध्यम से पीएम के 100 वें एपिसोड मन की बात को सुना ।
इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार बनाने के लिये नैनीताल दुग्ध संघ प्रतिबद्ध है 100 वें एपिसोड के बाद आँचल के दुग्ध संघ उत्पादकों और कर्मचारियों सहित डेरी सहकारिता से जुड़े प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में एनडीबीडी के प्रतिनिधि के तौर पर श्रीश आर्या मौजूद रहे जो कि भारत सरकार में प्रदेश की बातों को रखेंगे ।
रिपोर्ट – मुन्ना अंसारी