बीजेपी के बागियों पर कार्रवाई का दौर जारी, कई पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित, देखें लिस्ट..!

0 17

लखनऊ- नगर निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बागी पदाधिकारियों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर अब तक कई जिलों के जिलाध्यक्ष लेटर जारी कर बागी नेताओं के निष्कासन की पुष्टि कर चुके हैं. इन सभी नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप है. गौरतलब है कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले ही क्षेत्रीय व जिला अध्यक्षों को बागी नेताओं की लिस्ट बनाने के निर्देश दे चुके थे. लिस्ट बनने के बाद अब इन नेताओं पर कार्रवाई का चाबुक चलना शुरू हो गया है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक कई जनपदों के जिलाअध्यक्षों ने प्रदेश नेतृत्व को बागी नेताओं की सूची भेज दी है.

किन नेताओं पर हुई है कार्रवाई, देखें जिलेवार लिस्ट…

 

1-लखीमपुर-

निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं ईरा श्रीवास्तव व दो अन्य भाजपा नेताओं को पार्टी विरोध में काम करने पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पार्टी से निष्कासित किया.

2-सीतापुर

1-पूनम मिश्रा, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति

Leave A Reply

Your email address will not be published.