बुलंदशहर :चोरी की घटना में वांछित चल रहे युवक और एक युवती को बुलंदशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई नकदी और सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। पुलिस की गिरफ्त में खड़ा 22 वर्षीय आरोपी धर्मेंद्र प्रजापति अलीगढ़ जनपद के गोढा थाना क्षेत्र का निवासी है।जबकि 19 वर्षीय डौली खुर्जा के गांव मुंडा खेड़ा की निवासी है। शातिरों द्वारा 2 सितंबर 2022 को खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के डीसीएम रोड स्थित एक घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। क्षेत्राधिकारी खुर्जा दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में स्थित एक पीजी से धर्मेंद्र और डॉली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर ₹120000 की नकदी सहित करीब 5 लाख की कीमत के आभूषण 7 मोबाइल फोन एक आईपैड डेस्कटॉप सहित अन्य चोरी का माल बरामद हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।