मथुरा: थाना कोसीकलां पुलिस के मुठभेड़ के दौरान थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में फ्रीज से भरे कंटेनर की लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया |
लूट वांछित साकिर उर्फ़ सकरकुल्ला निवासी पीरागढ़ी थाना हसनपुर जिला पलवल का रहने वाला है|
शातिर बदमाश साकिर उर्फ़ सकरकुल्ला के पैर में गोली लगी थी | जिसकों उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया |
अमित शर्मा