काशीपुर:पुलिस ने विगत कई दिनो से जारी सोशल मीडिया पर भेदभावपूर्ण और सद्भावना बिगाड़ने वाली टिप्पणियों पर एक्शन लेते हुए मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
आज एसपी कार्यालय में मामले को मीडिया के सामने रखते हुए एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा की क्षेत्र का माहोल किसी भी सूरत में बिगड़ने नही दिया जाएगा,उन्होंने कहा की पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट कर अथवा टिप्पणी कर क्षेत्र व प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते चले आ रहे थे जिस पर काशीपुर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया गया है
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सोशल मीडिया पर बनी आइडी खंगाल कर उनके रिकॉर्ड निकाले गए हैं और कुल 12 से 15 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कोतवाली काशीपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी काशीपुर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में और कोई भी यदि इस तरह का कोई कृत्य करता पाया गया तो पुलिस एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि अन्य मुकदमा काशीपुर के गगन कांबोज नामक युवक के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर भी पंजीकृत किया गया है जिसमें उनके भाई द्वारा यह आरोप लगाया गया कि मेरे भाई गगन कंबोज को कुछ लोग जान से मारने की धमकी देने व षड्यंत्र रचने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर भी मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। इसके अलावा एसपी अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्र की जनता से यह अपील भी की है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और सद्भावना बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट को ना शेयर करें और ना ही उस पर कोई टिप्पणी कर क्षेत्र का शांत माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें यदि ऐसा होता है तो हम तुरंत एक्शन में आएंगे।
रिपोर्ट-एफ यू खान