नई दिल्ली :मणिपुर की स्थिति के बीच आज संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से लोकसभा कक्ष में बातचीत की। पीएम मोदी ने मंगलवार को बेंगलुरु से उनकी उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग के बारे में बात की और उनका हालचाल जाना।
बता दें, कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के दूसरे दिन के समापन के बाद दिल्ली लौट रहे थे। तभी उनके चार्टर्ड विमान को खराब मौसम के कारण भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसकी जानकारी राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी थी और सोनिया गांधी का ऑक्सीजन मास्क लगाए फोटो भी शेयर किया था।
पीएम मोदी ने मणिपुर में हुई घटना की निंदा की
दोनों नेताओं की बातचीत उस वक्त हुई है जब देश में मणिपुर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं को भीड़ द्वारा नग्न अवस्था रोड पर चलाते दिखाया जा रहा है। राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने मई से पूर्वोत्तर राज्य में हुई हिंसा को लेकर पीएम पर तीखे कटाक्ष किए हैं और उनसे इस घटना पर जबाव मांगा है। हालांकि संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने इस घटना की निंदा की है।