पीयूष पण्डित ने किया दावा अब तक कि सबसे बड़ी जीत दर्ज होगी राजा भैया की

0 17

स्वर्ण भारत परिवार उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच स्वर्ण भारत परिवार ने जनसत्ता पार्टी को समर्थन देने की बात कही, सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी करके प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की बात कही , प्रतापगढ़ कुंडा , रामपुर खास , बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को डेढ़ लाख वोट से विजयी बनाने की बात कही कुंडा विधानसभा में स्वर्ण भारत परिवार की तरफ से चुनाव प्रभारी में प्रदेश सचिव नीरज पांडेय को पुनः कमान दी गई है । बाबागंज विधानसभा से विनोद सरोज को जीत दिलाने की बात कही रामपुर खास से काँग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को जिताने की बात कही लेकिन समर्थन जनसत्ता का समर्थन पत्र में मुख्य विंदु स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति के संकल्प को जनसत्ता पार्टी ने जिस प्रकार संचालित किया यही वजह से स्वर्ण भारत हर साल राजा भैया का समर्थन करते आ रहे है ,बता दें राजा भैया व उनकी नई पार्टी की घोषणा 30 नवंबर को हुई उस समय भी पीयूष पण्डित ने कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई थी । स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने राजनीति में आने से पुनः इनकार किया उन्होने कहा मैं सेवानीति में पूरी तरह सलग्न हूं संगठन की मजबूती लक्ष्य है और उसी में व्यस्त हूं , हम जनसत्ता का समर्थन करते हैं क्योंकि पार्टी का गठन हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने की है ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शुद्र सबको सम्मान और इज्जत देने की बात करने वाली देश की पहली पार्टी है , राजा भैया के साथ हर बार की मुलाकात अच्छी रही है , उनके विचार और कार्य दोनो से स्वर्ण भारत प्रभावित हैं । भाजपा और सपा में किसकी सरकार की नुमाइंदगी करेंगे इस प्रश्न का तल्खी से जवाब देते हुए पियूष पण्डित ने कहा चुनाव नजदीक आने के दौरान स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि हमे राष्ट्रीय पार्टी भाजपा का समर्थन करना चाहिए हालांकि युवा वर्ग और सवर्ण समाज को अत्यधिक निराशा हुई योगी सरकार में फिर भी सम्मान की रक्षा जरूरी है सपा सरकार में शामिल हुए एक नेता जो मौर्य है उनके अनाप शनाप बयान से स्वर्ण समाज को हताशा हुई इसलिए हमें भाजपा को पुनः सत्ता में लाने की जरूरत है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.