ग्रेटर नोएडा :दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्स्पो सेंटर एवं मार्ट में 2 मार्च 2023 को हुआ ।पेंट इंडिया अपनी तरह का अनूठ शो है जिसकी शुरूआत 1991 में हुई, इसका आयोजन हर 2 साल में एक बार मुंबई में होता है। यह मंच उद्योग जगत के सभी हितधारकों को कारोबार के अवसरों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान करेगा 70 देशों से 500 से अधिक प्रदर्शक इस शो में हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर भारत से कोटिंग उद्योग के वरिष्ठ दिग्गज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इनमें श्री अशोक राजपूत- प्रोक्यॉरमेन्ट हैड, एकज़ो नोबेल; श्री सतीश अग्रवाल सहीत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
‘दिल्ली में आयोजित पेंट इंडिया 2023 में उत्तर भारत की कंपनियों के प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर हिस्सा किया । ऐसे में यह शो उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने के अवसर प्रदान करेंगे, उन्हें उत्तर भारत के उपभोक्ताओं के साथ जोड़ेगा।