रिपोर्ट – निर्वेन्द्र कुमार गुप्ता
निघासन पुलिस अवैध शराब निष्कर्षण विक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कर बड़ी कार्रवाई कर रही है| निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने अलग-अलग टीमें गठित कर शराब के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाकर पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए है| आपको बताते चलें जब से निघासन कोतवाली का चार्ज प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने संभाला है| क्राइम पर बिल्कुल भी ताला लगता जा रहा है क्षेत्र से कच्ची शराब बिल्कुल जड़ से खत्म होती हुई दिखाई पड़ रही है|
वही आपको बताते चलें अलग-अलग टीमें गठित कर कई, जगह शराब के अड्डों पर छापा मारा गया | जहां से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया| होली के पर्व को देखते हुए निघासन पुलिस काफी सख्त दिखाई पड़ रही है और शराब माफियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं|
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया चाहे वह शराब हो चाहे कोई भी क्राइम हो चाहे कोई भी घटना हो हर घटना के ऊपर पैनी नजर रहेगी और अपराधियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा|