रूड़की :रूड़की के इब्राहिमपुर ग्राम में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड एक बुजुर्ग व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी कैशियर पद से रिटायर्ड 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रामकुमार पुत्र नत्थू सिंह ने आज सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली जिससे मौके पर ही बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वही सूचना मिलने पर कोतवाली गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
वहीं अस्पताल में मृतक व्यक्ति के दोनों पुत्र आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई दिए। सरकारी अस्पताल मोर्चरी में पहुंचे एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा खुद की बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।साथ ही सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी