रिपोर्ट – शेनेवाज गौरी
लखीमपुर खीरी:कस्बा खीरी में हज़रत हाजी नूरूल हसन सिद्दीकी रहमतुल्लाह अलैह के तीसरे उर्स के मौके पर नतिया मुशायरा का अयोजन किया गया।जिसमें मकामी और बाहरी शायरों ने शिरकत की|
वहीँ दूर दराज से आए सैकड़ों अकीदत मंदो ने मौजूद रहे। शायरों ने अकीदत के शेर पढ़ कर नज़राना अकीदत पेश किया। मुल्क में अमन और शांति की दुआओं और सलातो सलाम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।