गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
महंगाई बढ़ाकर जनता को लूट रही भाजपा सरकारः सीपी शर्मा
रूद्रपुर :रसोई गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी के बीच केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान सीपी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार सिलैंडर की कीमतें बढ़ा रही है। जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है।भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत दिए गए सिलेंडर से लुभावना सपना दिऽाया था, लेकिन अब वे लेना भी मुश्किल हो गया है। जब गैस सिलेंडर 400 का था। तब उसे महंगा बताकर भाजपा के नेता प्रदर्शन करते थे और शोर मचाते थे। आज उनकी सरकार ने उसी गैस सिलिंडर को 1150 के ऊपर पहुंचा दिया है।
होली के समय में जब पहले से लोग घटी आमदनी से पीड़ित हैं, बेरोजगारी से पीड़ित हैं, सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, ऐसे समय में महंगाई की मार से लोगों को परेशान करना दिऽाता है कि भाजपा सरकार किस कदर क्रूर और निर्मम हो गई है। महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता पाने वाले लोग आज दिन पर दिन दाम बढ़ाकर जनता की जेब को लूट रहे हैं।महिलाएं रसोई का बजट बनाते बनाते घरों के हालात से जुझ रही हैं ऐसी धोऽेबाज भाजपा सरकार कभी भी जनता की हितैषी नहीं हो सकती। आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर सबक सिऽाने की जरूरत है।वहीं कांग्रेस ने आम जन को राहत देते हुए कांग्रेस शासित राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम 500 किए हुए हैं पुतला फूंकने वालों में सुनील आर्या, सतीश कुमार, योगेश चौहान उमा सरकार, प्रीति साना, मोनिका ढाली, सपना गिल, पार्वती, अर्जुन विश्वास, ओमकार ढिल्लो, फरीद मंसूरी गोलाइदरीस, नवाब अली बाबु विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिंह रामकृष्ण सैनि समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।