जानिए कहा महानम संकीर्तन में डूबा बंगाली समाज

Know where the Bengali society was immersed in the great sankirtana
0 16

संवाददाता:-संजीव गाईन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामसभा बुकसौरा के दुर्गापुर नंबर 1 में महानाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। महानाम संकीर्तन में ग्रामीण अपनी सामर्थ्य के अनुसार अष्टम प्रहार 24 घंटा संकीर्तन का आयोजन कर रहे हैं देश के विभिन्न राज्यों से कीर्तन मंडली यहां पहुंच चुकी है आयोजन के दौरान गांव में किसी घर पर चूल्हा नहीं जलता है सभी लोग अखंड महानाम संकीर्तन स्थल पर भंडारे का ही प्रसाद ग्रहण करते हैं महानाम संकीर्तन के लिए गांव के मंदिर के सामने महाप्रभु का कृतिम मंदिर बनाया जाता है मंदिर के सामने मंच बनता है जहां कीर्तन की टीम क्रम अनुसार वाद्य यंत्र की धुन पर महाप्रभु का गुणगान करते हैं महानाम संकीर्तन के दौरान केवल हरे कृष्ण हरे राम का उच्चारण करते हैं मान्यता है कि अखंड नाम संकीर्तन से मनोकामना पूरी होने के साथ क्षेत्र में खुशहाली आती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.