वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट- जुगनू खान
दस माह के वेतन की मांग को लेकर संविदा सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मेयर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।तो वही इस संदर्भ में नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि पूर्व में हमारे कार्यालय से नियमित किए जाने के संबंध में 64 संविदा कर्मियों की सूची शासन को गई थी लेकिन शासन के आदेशों के क्रम में नियमित करने के लिए 58 लोगों के लिए शासन से लिस्ट आई थी जिन्हें तत्कालीन अधिकारी ने नियमित कर दिया था पूर्वअधिकारी द्वारा बचे 4 संविदा कर्मियों को जियो के दायरे में नहीं पाया गया इसलिए उन्हें लगभग 10 माह पूर्व सेवा से कार्य मुक्त कर दिया गया था इसलिए आज की तिथि में 4 कर्मी सेवा में नहीं है इसलिए इनके वेतन देने की स्थिति नहीं बन रही तो वही धरने पर बैठे कर्मियों का कहना है कि हम निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं हमें कब सेवा से कार्यमुक्त कर दिया है इसका अभी तक कोई आदेश प्राप्त ही नहीं हुआ है