पहाड़ को छलनी करने वालो पर मेहरबान एमडीडीए ? कार्यवाई के नाम पर चुप्पी
ब्यूरो रिपोर्ट :- खबर उत्तराखंड के देहरादून से है जहा पर बीते दिनों पहाड़ो के दर्द को और उसको ध्वस्त करते हुए अवैधप्लॉटिंग की आवाज उठाई गयी थी लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है।जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है की मामले में अधिकारियों की मिलीभगत जरूर है। दरसल जानकारी के लिए आपको बता दे की एमडीडीए में तैनात भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल के एरिया में उनके नाक के नीचे अवैध प्लाटिंग हो रही है उसकी शिकायत और प्रमुखता से खबर भी दिखाई गयी
बावजूद मामले में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। बताते चले की मसूरी रोड पर शिव मंदिर के नीचे पहाड़ो को काटकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है यही नहीं विभागीय अधिकारियों के आँखों में इतना पट्टी है की वहा पर अवैध निर्माण भी होना शुरू हो चुका है लेकिन जिम्मेदार कुछ भी करने से बचते नजर आ रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ विरेश जैन नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध प्लॉटिंग करवाई जा रही है यही नहीं मेहनत की कमाई से जो लोग वहा प्लाट ले रहे है वो वहा पर अब निर्माण भी धड़ल्ले से शुरू कर चुके है और विभाग शायद ही कोई उसपर कार्यवाई करे यही नहीं अवैध प्लाटिंग के लिए खुला संरछण नहीं तो और इसे आप क्या कहेंगे एक शिकायतकर्ता के मुताबिक़ उसके एक छोटे से घर के नक्शे के लिए एमडीडीए ने सील लगा दी लेकिन ऐसे लोगो को आखिर क्यों एमडीडीए बचाने की कोशिश कर रही है ये अपने आपमें एक बड़ा सवाल है। अब इस मामले में देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की वहां पर एमडीडीए का बुलडोजर पहुंचेगा या खुलेआम पहाड़ो की चीरते हुए अवैध प्लॉटिंग अधिकारी करवाते रहेंगे। यही नहीं मामले में और भी अभी बड़े खुलासे होने बाकी है देखना दिलचस्प होगा की ऊपर बैठे जिम्मेदार कबतक बचाते नजर आएंगे। हालंकि कार्यवाई न होने पर मामले को लेकर जल्द ही जनहित याचिका डाली जायेगी । इस मामलें में कार्यवाई क्या होगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा हालांकि खबरों से प्राधिकरण के घूसखोरों में डर का माहौल जरूर देखा है गया कब् किसकी बारी आ जाए ये विभाग में चर्चा आम हो गया है। लेकिन हमारी मुहिम इन भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी चाहे ये शाम,दाम,दंड,भेद -भाव कोई भी तरीका क्यूँ ना अपना ले इन घूसखोरों के आगे हमारी कलम ना झुकी है ना आगे झुकेगी इनकी भ्रष्ट कार्यों के खुलासे रोजाना आपको पढ़ने को मिलेगी रोजाना एक खुलासे के साथ पढ़ते रहिये एमडीडीए के घूसखोर अधिकारियों के काले करतूत की साक्ष्यों से अगले एपिसोड में एक और बड़ा खुलासा …..
काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ
घूसखोर AE और SE ने सरकार को अपने फायदे के लिये पहुंचाई वित्तीय हानि एक और बड़ा खुलासा…