इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सिखाया सबक: MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू…मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा
आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान गाड़ी निकालने को लेकर इंस्पेक्टर और भाजपा सांसद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
कागारौल क्षेत्र स्थित जीआईसी मैदान में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। रक्षामंत्री के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर सीकरी से सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी पहुंचे थे।
सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। बैरिकेडिंग से सांसद की गाड़ी निकालने को लेकर सिकंदरा थाना में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम उत्तमचंद पटेल ने उन्हें रोका। इंस्पेक्टर ने अपनी मजबूरी बताते हुए सांसद के सामने हाथ जोड़े। लेकिन सांसद तो अपने रौब पर थे। उन्होंने इंस्पेक्टर को भला-बुरा कहा।
सांसद ने इंस्पेक्टर से कहा कि किस पार्टी का है तू ? इस पर इंस्पेक्टर भी गुस्से में आ गया और सांसद को सबक सिखा दिया। दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। किसी ने वाद-विवाद का वीडियो भी बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।