परिवार संग आत्मदाह के लिए उन्नाव से लखनऊ विधानभवन पहुंचा परिवार, पुलिस ने पकड़ा

0 58

 लखनऊ :उन्नाव के मौरावां में पड़ोसियों से जमीन विवाद में सुनवाई नहीं होने से क्षुब्ध परिवार शुक्रवार को विधानभवन के सामने आत्मदाह करने के लिए पहुंचे तो पहले मौजूद पुलिस वालों से सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास की बात को गलत बताया है।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

मौरावां निवासी किसान बलजीत शुक्रवार को पत्नी, मां, बच्चों बच्चों और बहन संग विधानसभा के पास पहुंचा था। पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी को पकड़ा लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि मारपीट के मामले में मौरावां पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए आत्मदाह करने आए हैं। यह बात पता चलते ही किसान के परिवार को महिला सिपाहियों की मदद से हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया। बलजीत का आरोप है कि पड़ोसी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

 

विरोध करने पर गुरुवार को घर में घुस कर मारपीट की गई। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कोशिश का कहना है कि पीड़ित परिवार जनसुनवाई के लिए आए थे। आत्मदाह के प्रयास की बात गलत है। उन्नाव पुलिस को बुलाया गया है और पीड़ित को करवाई का आश्वासन दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!