संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता की जिला कार्यशाला आयोजित

0 50

कार्यशाला में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया साथ ही मंच पर उपस्थित सभी विधायक एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सभी भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा सदस्यता अभियान में बड़ी उत्साह के साथ काम किया मैं इस मंच से प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र भट्ट जी को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं कि आपके नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश के द्वारा 40 दिनों के अंतराल में अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा किया है

Advertisement ( विज्ञापन )

साथ ही महानगर देहरादून के सभी कार्यकर्ताओं ने जोश व कर्मठता के साथ डिजिटल क्रांति में अपनी भूमिका निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को गति देने का काम किया और महानगर देहरादून ने अपने तय समय अंतराल के अंतर्गत अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है हमारे कार्यकर्ता लगातार प्रत्येक वर्ग में जाकर समाज के सभी लोगों को सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट जी ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को बधाई देते हुए सभी कार्यकर्ताओं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता लगन और निष्ठा के साथ काम कर रहा है मुझे गर्व है कि हमारा कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ भाजपा संगठन की कार्यशाली को निभाते हुए प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर सदस्यता के काम को गति देने का काम कर रहा है। हमने केंद्र की ओर से जो लक्ष्य मिला था उसको उत्तराखंड प्रदेश ने समय से पूरा किया है हमारा अब लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय सदस्य बनाने का काम करें।
श्री महेंद्र भट्ट जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारी सदस्यता का कार्यक्रम 15 नवंबर तक जारी रहेगा 15 नवंबर तक हम प्राथमिक सदस्य व सक्रिय सदस्य बनाने का काम करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा सक्रिय सदस्य की किस प्रकार भूमिका हो इस पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें 10 नवंबर तक प्राथमिक व सक्रिय सदस्य को सूचीबद्ध करना है। आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए समाज का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र को पुनर्निर्माण के संकल्प में और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा ।
सदस्यता अभियान के समय हम सब लोगों ने देखा है कि संपर्क के दौरान समाज में ऐसे भी लोग हैं जो भाजपा का काम करना चाहते हैं उन्हें हमें प्रोत्साहन की जरूरत है और ऐसे कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता की श्रेणी में जोड़ना है।

Advertisement ( विज्ञापन )

कार्यक्रम में राजपुर विधायक एवं प्रदेश संगठन चुनाव संयोजक खजान दास जी के द्वारा भी सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कठिन परिश्रम के साथ हर परिस्थिति में संगठन को निष्ठा के साथ आगे बढ़ने का काम करता है और संगठन भी प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ उसकी कार्यशाली अनुसार उसे सम्मान देने का काम करता है। हम सब लोगों ने इस संगठन पर्व में अपनी भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

दर्जाधारी मंत्री एवं सक्रिय सदस्य संयोजक डॉ देवेंद्र भसीन व प्राथमिक सक्रिय सदस्य संयोजक रविंद्र वाल्मीकि के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष महानगर के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में लगातार सदस्यता में अग्रिम भूमिका निभाते हुए महानगर देहरादून प्रदेश स्तर पर अपनी प्रथम स्थान स्थान बनाए हुए हैं।

कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल विश्वास डाबर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी मानिक निधि हरीश डोरा अजीत नेगी सुनीता विद्यार्थी विनय गोयल मंच संचालन डॉ उदय पुंडीर राजेश कंबोज महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों बबीता सहोत्रा रतन सिंह चौहान सुनील शर्मा महामंत्री विजेंद्र थपलियाल सुरेंद्र राणा मंत्री संदीप मुखर्जी संकेत नौटियाल विमल उनियाल देवेंद्र पाल मोहित शर्मा विनोद शर्मा प्रदीप कुमार अक्षत जैन विपिन खंडूरी आशीष शर्मा मनीष पाल सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी गण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!