रोते हुए राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा-कांग्रेस के मंत्रियों का नार्को टेस्ट और DNA टेस्ट कराया जाए
राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मंत्रिमंडल से बरखास्त होने के बाद सीएम अशोक गहलोत पर हमलावर हैं. अब उनकी नई मांग उठाने से राजस्थान के सियासी गलियारो में हलचल है. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस के मंत्रियों का नार्को और DNA टेस्ट कराया जाए. मेरा भी नार्को टेस्ट कराया जाए. टेस्ट में सब पता चल जाएगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर बयान दिया था. साथ ही राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि किस-किस विधायक को पार्टी ने खरीदा है, मेरे पास अब भी डायरी का आधा हिस्सा है. जिसमे आपके काले चिट्ठे लिखे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे डायरी के हिस्से छीन लिए गए, लेकिन वह अभी भी खुलासे करेंगे.