लालकुआँ : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिन्दुखत्ता काररोड चौराहे पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया ।
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और भाजपा के सांसद बृजभूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण पर भारत की महिला पहलवान खिलाड़ियों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं उसमें ब्रजभूषण के खिलाफ पोक्सो पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज हो गया है इसके बावजूद भाजपा सरकार के दबाव में भाजपा के सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नही की जा रही है और न ही उस पर भाजपा द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है
जिससे देश मे खिलाड़ियों के साथ-साथ कांग्रेसियों में आक्रोश पनपता जा रहा है जिसके विरोध में आज काले दिवस के रूप में भाजपा सरकार और भाजपा के सांसद बृजभूषण का पुतला दहन किया गया है वही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
रिपोर्ट -मुन्ना अंसारी