CBSE Result 2023:गाजियाबाद की छात्रा आस्था मिश्रा के 99.4% अंक; लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने फिर मारी बाजी

0 18

गाजियाबाद:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित

सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर  ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक कीजिए।
फिर लॉग इन पेज खुलेगा, यहां अपना अनुक्रमांक नंबर और जन्म तिथि दर्ज कीजिए।
यह भरने के बाद क्लिक करते ही आपका CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
इसके बाद स्टूडेंट यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हैं।

12वीं में छात्राएं फिर अव्वल

आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस वर्ष 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही पास हुई हैं।

 

गाजियाबाद की छात्रा आस्था ने मिले 99.4 फीसदी अंक

गाजियाबाद के इंदिरापुर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक पाए हैं।

गौतमबुद्धनगर में 12वीं में 87.33% उत्तीर्ण

Cbse class 12 Result 2023 out at cbse.nic.in Digilocker Class 12 results overall pass percentage stands 87.33
छात्रा कीर्ति – फोटो
नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत रहा।

शिखा शर्मा ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किए

ग्रेटर नोएडा के जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की छात्रा शिखा शर्मा ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

आस्था मिश्रा ने सीबीएसई 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए

इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल की आस्था मिश्रा ने सीबीएसई 12वीं में 99.4% हासिल किए। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की आस्था वैशाली सेक्टर एक में रहती हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.