सावधान…कुत्तों में तेजी से फैल रहा पार्वो, प्रतिदिन 40 से 50 की हो रही ओपीडी – पार्वो के बाद कैनाइन डिस्टेंपर और हीट स्ट्रोक के केस

लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है आपके पालतू की

0 32

हल्द्वानी: इन दिनों पालतू कुत्तों सहित आवारा कुत्तों में पार्वो वायरस तेजी से फैल रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इन दिनों का मौसम इस रोग के संक्रमण को बहुत तेजी से फैला रहा है। शहर के कालाढूंगी रोड स्थित पशु अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 50 पशु प्रेमी आपने पालतू कुत्तों को लेकर ओपीडी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी पाए गए हैं जिनका अब उपचार भी संभव नहीं है। पार्वो के बाद कैनाइन डिस्टेंपर और हीट स्ट्रोक के केस भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं यहां तैनात पशु चकित्साधिकारी डा. आरके पाठक ने बताया कि इस वायरस से ग्रसित कुत्तों में खून की उल्टी या दस्त होना मुख्य लक्षण है। बताया कि जिन कुत्तों में ऐसा लक्षण मिले उसके मालिक को तत्काल उसका खाना पानी रोक देना चाहिए। इस बीमारी से बचाव के लिए कुत्तों को स्लाइन चढ़ाया जाता है तथा उसके साथ एंटीवायरल और एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती हैं। यह वायरस काफी तेजी से फैलता है तथा समय पर इलाज नहीं मिलने से कुत्तों के लिए जानलेवा भी हो जाता है।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!