कुमाऊं आयुक्त ने की नलकूपों की समीक्षा अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

0 11

हल्द्वानी: गर्मी के मौसम को देखते हुये कुमाऊं मण्डल में पेयजल की समस्या के साथ ही जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों के सम्बन्ध में आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में मण्डल के जलसंस्थान एवं जलनिगम के अधिकारियों की बैठक ली, कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि गर्मी में नलकूपों की खराबी बार-बार आती है इसलिए नलकूपों के मोटर के साथ ही अतिरिक्त पार्ट्स समय से क्रय किये जांए ताकि मोटर खराब होने पर तुरन्त ठीक हो सके, इसके अलावा जिन स्थानों पर पाईप लाईन के द्वारा पानी लीकेज हो रहा है उन्हें शीघ्र मरम्मत कराया जाय और साथ ही पानी की बर्बादी को रोका जाए,

 

इसके अलावा गर्मी में अतिरिक्त टैंकरों की आवश्यकता होने पर अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आमजनमास को पानी की परेशानिंयो से ना जूझना पडे, मण्डल में जलजीवन मिशन की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मानकों के अनुरूप पानी की सप्लाई की जाय

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search