चीनी मिल बाज़पुर में मनायी गयी अम्बेडकर जयन्ती

0 23

बाज़पुर : चीनी मिल बाज़पुर में डॉ भीमराब अम्बेडकर की 132वी जयन्ती मनायी गयी। चीनी मिल बाज़पुर में डॉ भीमराब अम्बेडकर की जयन्ती का आयोजन किया गया। इस दौरान मिल प्रबंधन के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी मिल में एकत्र दिखायी दिये । जहाँ चीनी मिल के महाप्रबंधक हरबीर सिंह ने संविधान निर्माता एवम् भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्जित किये। इस दौरान हरवीर सिंह ने बताया कि बाबा साहब द्वारा हमारे संविधान का निर्माण किया गया है

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जो कि अकल्पनीय है । डॉ अम्बेडकर द्वारा समाज के सभी लोगो को समान शिक्षा एवम् समान अधिकार दिलाने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समाज के कमज़ोर एवं शोषित वर्ग को ऊपर लाने में भी इनका योगदान रहा है भारतीय संविधान स्वयं में भी एक बड़ी विचारधारा है। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने बताया कि बाबा साहब ने हर श्रेणी के लोगों की एवं उनके ने नैतिक कर्तव्य की चिंता करते हुए सभी को समान अधिकार से जीवन जीने राह दिखायी है। बाबा साहब का दिया गया योगदान देश के लिए सर्वोपरि है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!