यहां बड़ा हादसा होने से टला, यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क से खाई में लटकी; बाल-बाल बची जान

0 36

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया । बड़कोट में यमुनोत्री नेशनल हाईवे 94 पर बस दुर्घटना बच गई । यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क से खाई की तरफ लहराई और खाई के ऊपर लटक गई । यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि बस खाई में नहीं गिरी । नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

बताया जा रहा है कि बस पहले एक बड़े पत्थर से टकराई । पत्थर से टकराने के बाद बस स्लिप हो गई । स्लिप होकर बस खाई की तरह लहरा गई । चमत्कारिक रूप से बस खाई के ऊपर झूल गई । उस समय बस में सवार यात्रियों के हलक सूख गए थे । बस में चीख-पुकार मच गई । जब ये दुर्घटना हुई उस समय बस में ड्राइवर समेत 28 यात्री सवार थे । सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित ढंग से बस से उतारा गया । इसके बाद जेसीबी की मदद से मोटा रस्सा बांधकर बस को सड़क पर लाया गया । इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, इस हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार थी । तेज रफ्तार के कारण ही बस सड़क किनारे के बड़े पत्थर से टकराई । इसके बाद स्किड होकर नीचे खाई की तरफ झूल गई । अगर बस ऊपर नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था । बस में सवार सभी तीर्थयात्री राजस्थान के निवासी थे । ये हादसा डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच हुआ । बस के खाई में लटकते ही वहां चीख पुकार मच गई ।

प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं । यात्रियों को दूसरी बस से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया ।

वहीं जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ सहित भैरों मंदिर से आगे कई स्थानों पर रेलिंग टूटी है । जो कि हादसों को न्योता दे रही है । पैदल मार्ग पर यात्रियों के साथ घोड़े खच्चर भी चलते हैं जिससे यात्रियों के खाई में गिरने का डर बना रहता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search