‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता’… प्रतागपढ़ में कुंडा विधायक राजाभैया ने विरोधियों पर साधा निशाना

0 49

 प्रतापगढ़ ,कुंडा :यूपी में निकाय चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने में अपने अपनी ताकत झोंक दी है। कुंडा कस्बे के बजरंग डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसभा में राजाभैया जमकर गरजे।

Advertisement ( विज्ञापन )

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए राजाभैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता। हां ये बात जरूर है कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करता। कुंडा विधायक ने कहा कि इस जनसभा में हजारों की संख्या में आपकी मौजूदगी बता रही है कि जनसत्ता दल को जनता खुले दिल से समर्थन कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुंडा में अन्य दलों की एक भी जनसभा नही हो सकी। इसका कारण है कि उनकी सभा में जनता जाना ही नहीं चाहती। ऐसे अवसरवादियों को जनता खुद जवाब दे रही है।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

 

सभा में उमड़ी भीड़ देख हुए गदगद

राजाभैया की जनसभा में उमड़े जनसैलाब के जोश को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि मुकाबला एकतरफा है। वहीं दूसरी ओर सपा और भाजपा भी पूरी तरह ताकत झोंक रही है और प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बहरहाल कुंडा का चुनाव खासा दिलचस्प हो चुका है। अब ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा की कुंडा की जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!