विधायक शिव अरोरा ने गौ मुख से गंगाजल लेकर आये शिव भक्त कांवरियों का रुद्रपुर पहुँचने पर किया स्वागत

0 27

रुद्रपुर:श्रावण मास में पवित्र माह में गो मुख से गंगा जल लेकर आये शिव सेवा दल के तत्वावधान में आये शिव कांवरियों का विधायक शिव अरोरा ने दक्षिरेश्वर हनुमान मंदिर रुद्रपुर पहुँचने पर स्वागत किया

 

Advertisement ( विज्ञापन )

विधायक बोले गो मुख जहां से गंगा का उदगम हुआ वहाँ की यात्रा 500 किलोमीटर से भी अधिक ओर अत्यंत कठिन मानी जाती है वही शिव सेवा दल के सदस्यों बड़ी संख्या में हर वर्ष पवित्र गंगा जल लेने जाते हैं निश्चित रूप से महादेव की असीम कृपा से यह कावड़ यात्रा भोले के भक्तो की सफल हुई । इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने कावरियों की सेवा करते हुए भंडारे प्रसाद वितरण करवाया। विधायक बोले रुद्रपुर क्षेत्र सदैव आस्था के लिये जाना जाता है और यहां से बड़ी संख्या में भोले के भक्त हरिद्वार कावर लेने के लिये जाते हैं। इस दौरान गोमुख से आने वाले भोले भक्त

 

bb
अमित कक्कड़. रंजीत सागर.डम्पी चोपड़ा. राजदीप पाल. नरेश गंगवार. लवकेश कुमार. उमेश सागर. आशीष कोली. मनीष शर्मा. सूरज पाल. सचिन कुमार. रंजीत विष्ट. रमाशंकर. उमेश हनकर. गोकुल. जीतू. विपुल शर्मा. देवेश नारंग. संजय जिन्झरिया. ओर स्वागत कर्ता दक्षिणेश्वर श्री हनुमान मन्दिर सेवा समिति
अध्यक्ष सुनील यादव. उपाध्यक्ष सोनू यादव.अमित अरोरा.मदन यादव. हरीश यादव. सूरज यादव. विष्णु यादव. मोहित यादव. विशाल यादव. विश्वनाथ यादव. आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!